भारत में ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की पूरी क्षमता मौजूद
मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां बेहतर उत्पादन के लिए अब आईटी से तालमेल बिठा रही हैं।ये कंपनियां अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वर्चुअल रियलिटी कनेक्ट और इंटरनेट का सहारा ले रही हैं। यदि भारत टेक्नोलॉजी को अपनाने में किसी तरह की कोताही नहीं बरतता है, तो भारत में ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की पूरी क्षमता मौजूद है।दुनिया में अग्रणी ईआरपी समाधान प्रदाताओं में से एक ईरिसोर्स ईआरपी के सीईओ सुधीर नायर ने कहाकि महामारी ने दुनिया भर में बहुत सारे उद्योगों के कामकाज को इस कदर प्रभावित किया, जिसकी कभी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी।